ओएमआर शीट हेरफेर मामले में भाजपा सरकार की रहस्यमयी चुप्पी चिंताजनक: अशोक गहलोत

Ads

ओएमआर शीट हेरफेर मामले में भाजपा सरकार की रहस्यमयी चुप्पी चिंताजनक: अशोक गहलोत

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 03:12 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 03:12 PM IST

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं के ओएमआर शीट में हेरफेर करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने पर भाजपा सरकार की कथित चुप्पी पर शनिवार को सवाल उठाया।

गहलोत ने एक बयान में कहा,‘‘राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में ओएमआर शीट बदलने वाले गिरोह के पकड़े जाने के पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार की रहस्यमयी चुप्पी चिंताजनक है।’

अपनी गत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘

हमारी सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये का जुर्माना और दोषियों की संपत्ति जब्त करने जैसा देश का सबसे सख्त कानून बनाया और बिना किसी भेदभाव के आरपीएससी सदस्य तक को जेल की सलाखों के पीछे भेजकर नजीर पेश की।’’

उन्होंने कहा-हमने गड़बड़ी मिलने पर कभी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर केवल पूर्ववर्ती सरकारों पर दोष नहीं मढ़ा, बल्कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की।

गहलोत ने कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया,‘‘अब ‘जीरो टॉलरेंस’ का दावा करने वाली भाजपा सरकार बताए कि वह अपने कार्यकाल (2024-25) के दौरान हुई परीक्षाओं की निष्पक्ष जांच करवाने की घोषणा करने से क्यों बच रही है? क्या भाजपा सरकार युवाओं के साथ न्याय नहीं करना चाहती है?’’

विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने ओएमआर शीट में हेरफेर के प्रकरण में मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तकनीकी प्रमुख सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

भाषा पृथ्वी नेत्रपाल धीरज

धीरज