मलप्पुरम (केरल), 25 जनवरी (भाषा) ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन ने कहा है कि केरल में एक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क देखने को मिल सकता है क्योंकि केंद्र द्वारा जल्द ही परियोजना की औपचारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद है।
यह नेटवर्क तिरुवनंतपुरम से कन्नूर तक के यात्रा समय को घटाकर 3.15 घंटे कर देगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रीधरन ने कहा कि हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए एक कार्यालय पहले ही स्थापित किया जा चुका है और वहां दो फरवरी से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद, रेल परियोजना – जो वामपंथी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सिल्वरलाइन’ की जगह लेगी – पांच साल में 86,000 करोड़ रुपये से एक लाख करोड़ रुपये की लागत से पूरी हो जाएगी।
श्रीधरन ने कहा कि इस राशि में से राज्य और केंद्र सरकारें मिलकर 60 प्रतिशत वहन करेंगी और शेष राशि उधार ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि रेल लाइन का 70 प्रतिशत हिस्सा ‘एलिवेटेड’ होगा, 20 प्रतिशत भूमिगत होगा और केवल 10 प्रतिशत हिस्सा ही सतह पर होगा।
श्रीधरन ने कहा कि इन ट्रेन में आठ कोच होंगे जिनमें 560 यात्री बैठ सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये ट्रेन अधिकतम 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और 22 स्टेशनों पर रुकेंगी।
भाषा देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल