महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, दोनों में नही है पूर्व सीएम का नाम

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, दोनों में नही है पूर्व सीएम का नाम

  •  
  • Publish Date - October 12, 2019 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

दिल्ली। भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का नाम दोनों सूची में नहीं है। जबकि दो अन्य पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे का नाम सूची में शामिल है। वहीं छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय का नाम शामिल है जो कि महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगी।

यह भी पढ़ें — ​कांग्रेस की गांधी विचार यात्रा के बाद अब ये विधायक करेंगे सत्याग्रह पदयात्रा, 25 सूत्रीय मांगों को लेकर की जाएगी पदयात्रा

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का नाम शामिल न किए जाने को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगें हैं। जिसमें यह माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार से हटने के बाद जिस प्रकार से कई आरोप लगे है उन्हे देखते हुए भाजपा ने डॉ रमन सिंह को स्टार प्रचारकों की सूची में नही रखा है। बता दें कि प्रदेश में नान घोटाले और अंतागढ़ टेप कांड में रमन सिंह पर आरोप लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें — सीएम के आश्वासन के बाद सामूहिक अवकाश खत्म कर नायब तहसीलदार और तहसीलदार काम पर लौटे, बीते 2 दिनों से थे अवकाश पर

स्टार प्रचारकों की सूची में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है। पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर केंद्र की सरकार में भी नंबर दो, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम है।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/Zddn0bvk_NI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>