Cleaning of Yamuna River in Delhi: वादे पूरे करने में जुट गई BJP.. यमुना नदी की सफाई करने में लगीं हाईटेक मशीने, LG ने दिया बड़ा बयान

Cleaning of Yamuna River in Delhi: वादे पूरे करने में जुट गई BJP.. यमुना नदी की सफाई करने में लगीं हाईटेक मशीने, LG ने दिया बड़ा बयान |

Cleaning of Yamuna River in Delhi: वादे पूरे करने में जुट गई BJP.. यमुना नदी की सफाई करने में लगीं हाईटेक मशीने, LG ने दिया बड़ा बयान

Cleaning of Yamuna River in Delhi | Source : ANI

Modified Date: February 16, 2025 / 05:29 pm IST
Published Date: February 16, 2025 5:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली मुख्यमंत्री का अभी ऐलान भी नहीं हुआ और बीजेपी अपने वादों को पूरा करने में लग गई है।
  • यमुना नदी को लगभग 3 वर्षों में साफ करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यमुना नदी की सफाई के लिए चार-आयामी रणनीति बनाई है।

नई दिल्ली। Cleaning of Yamuna River in Delhi: दिल्ली मुख्यमंत्री का अभी ऐलान भी नहीं हुआ और बीजेपी अपने वादों को पूरा करने में लग गई है। विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना नदी की सफाई का वादा किया था, और कहा था कि सबसे पहले इसका काम कराया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए एलजी वीके सक्सेना ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है। एलजी ने बताया कि पीएम ने जो वादा किया था उसपर काम शुरू भी हो गया है। बीते दिनों उन्होंने मुख्य सचिव से बात की थी और इसपर तेजी से काम करने को लेकर चर्चा की थी।

read more: New Delhi Railway Station Stampede Update: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में मरने वालों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान 

दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय का कहना है, “इस मुद्दे से व्यापक रूप से निपटने के लिए चार-आयामी रणनीति बनाई गई है – 1) सबसे पहले, यमुना नदी की धारा में मौजूद कचरा, कूड़ा और गाद को हटाया जाएगा, 2) साथ ही नजफगढ़ नाले, पूरक नाले और अन्य सभी प्रमुख नालों में सफाई अभियान शुरू किया जाएगा, 3) साथ ही, मौजूदा एसटीपी की क्षमता और आउटपुट के संदर्भ में दैनिक निगरानी रखी जाएगी, 4) लगभग 400 एमजीडी सीवर के उपचार की वास्तविक कमी को पूरा करने के लिए नए एसटीपी/डीएसटीपी आदि के निर्माण के संदर्भ में एक समयबद्ध योजना बनाई जाएगी और उसे चालू किया जाएगा।

 ⁠

लगभग 3 वर्षों में नदी को साफ करने का लक्ष्य रखने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न एजेंसियों और विभागों के बीच निर्बाध समन्वय की आवश्यकता होगी, जिसमें डीजेबी, आईएंडएफसी, एमसीडी, पर्यावरण विभाग, पीडब्ल्यूडी और डीडीए शामिल हैं। उपर्युक्त कार्यों की निगरानी साप्ताहिक आधार पर उच्चतम स्तर पर की जाएगी। इसके अलावा, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने भी इस संबंध में एक विस्तृत योजना बनाई है। शहर में औद्योगिक इकाइयों द्वारा नालियों में अशोधित अपशिष्ट के निर्वहन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years