Rahul Gandhi on CM Face: ‘अडानी के बाहर होने से अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रही भाजपा..’, राहुल गांधी ने सीएम फेस पर दिया ये बयान
Rahul Gandhi on CM Face: 'अडानी के बाहर होने से अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रही भाजपा..', राहुल गांधी ने सीएम फेस पर दिया ये बयान
Rahul Gandhi on Caste Census
नई दिल्ली। देश में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। तीन राज्यों में बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है। वहीं, सीएम फेस को लेकर भी अब काफी हलचल मची हुई है। आज दिल्ली में सीएम के नाम पर चर्चा करने के लिए बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी आयोजित की गई है माना जा रहा है, कि आज सीएम फेस पर फैसला भी हो सकता है।
Read More: Ajay Chandrakar on Congress: ‘कांग्रेस की बैलेंस शीट फरार…’, हार की समीक्षा के लिए दिल्ली जा रहे कांग्रेसी पर भाजपा विधायक का तंज…
इसी बीच राहुल गांधी का सीएम ने नाम तय करने पर बयान सामने आया है। अडानी को घेरे में लेते हुए राहुल गांधी ये कहते हुए नजर आए की ” सुना है अडानी देश के बाहर हैं। इसलिए वे अपने मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पा रही है। राहुल गांधी ने कहा, कि 3 तारीख को चुनाव का परिणाम आया है। भाजपा एक भी राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पायी है। मोदी-शाह, अडानी और आरएसएस मिलकर लगे हुए हैं। नेता एक दूसरे के कुर्ते फ़ाड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक दूसरे के समर्थक गाली-गलौज कर रहे हैं। 2018 में बेचैन हुआ मीडिया आज ख़ामोश है।
Read More: CG Minister List: बृजमोहन, अजय चंद्राकर सहित 8 पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में किया जाएगा शामिल? जानिए क्या कहा रमन सिंह ने
बता दें कि 3 दिसंबर को चार राज्यो, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव परिणाम सामने आए थे। वहीं, 4 दिसंबर को मिंजोरम के नतीजे सामने आए। जहां तीन राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस को केवल एक ही राज्य में जीत मिली और अन्य राज्यों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब बीजेपी की जीत के बाद सीएम फेस तय नहीं होने पर विपक्ष तरह-तरह के बयान देत हुए नजर आ रहा है।

Facebook



