BJP Latest Whip List
BJP Latest Whip List : नई दिल्ली: बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडे को लोकसभा में पार्टी के सचेतक (व्हीप) की जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा संसदीय दल के कार्यालय सचिव डॉ. शिव शक्ति नाथ बख्शी के द्वारा सूची जारी की गई है जिसमें मुख्य सचेतक (चीफ व्हीप) और सांसद संतोष पांडेय समेत 16 सांसदों का नाम शामिल जिन्हें सचेतक (व्हीप) बनाया गया है।