BJP leader accused in Saradha chit fund scam

बंगाल के शारदा चिटफंड में इस भाजपा नेता का आया नाम, बिफरे तृणमूल नेताओं ने की गिरफ्तारी की मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी नेता पर प्रहार करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि शारदा चिटफंड घोटाले में फौरन ​गिरफ्तार किया जाना चाहिए

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : June 25, 2022/11:57 am IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर प्रहार करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि शारदा चिटफंड घोटाले में अधिकारी को फौरन ​गिरफ्तार किया जाना चाहिए, साथ ही तृणमूल पार्टी ने शारदा घोटाले की जांच के दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने कभी भी शुभेंदु अधिकारी से पूछताछ क्यों नहीं की? ऐसे में सीबीआई को तत्काल इस पत्र का संज्ञान लेना चाहिए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें :20 साल की हुई प्रियंका गांधी की बेटी मिराया, फोटो शेयर कर बताया ‘बदमाश’

तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने प्रेसवार्ता के दौरान एक पत्र दिखाया, जिसे इस मामले में मुख्य आरोपी सुदीप्तो सेन ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को लिखा था। घोष ने दावा किया कि पत्र में शारदा समूह से वित्तीय लाभ लेने वाले लोगों में शुभेंदु अधिकारी का नाम भी शामिल है। घोष खुद भी इस मामले में आरोपी है और ​कुणाल घोष कई महीनों तक जेल में रहे थे।

यह भी पढ़ें : दस सालों से अधूरा है केलो डैम, किसानों को नहीं मिल रहा लाभ, 975 करोड़ तक पहुंची 525 करोड़ की परियोजना

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘एसएससी घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए यह तृणमूल कांग्रेस का बचकाना प्रयास है। हर कोई जानता है कि किस तरह तृणमूल कांग्रेस के नेता कई घोटालों में शामिल हैं।