भाजपा नेता बैजयंत पांडा कोरोना वायरस से संक्रमित

भाजपा नेता बैजयंत पांडा कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - November 27, 2020 / 06:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रभारी बैजयंत पांडा ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

पांडा ने देर रात एक ट्वीट में कहा कि उनके संपर्क में जो लोग आए हैं, वो एहतियात बरतें और कोरोना वायरस की जांच कराएं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कुछ खास लक्षणों की वजह से मैंने आज जांच कराया और संक्रमित पाया गया। मैं डॉक्टरों की सलाह पर अभी पृथकवास में हूं। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अपील है कि वे जरूरी एहतियात बरतें और खुद को पृथकवास में रखें और जांच कराएं।’’

इससे पहले दिन में पांडा ने सांगठनिक मामलों को लेकर भाजपा दिल्ली के नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर बिधूरी समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।

भाषा

स्नेहा अविनाश

अविनाश