कोलकाता, चार सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने बंगाली अभिनेता-गायक अनिर्बान भट्टाचार्य और उनके रॉक बैंड ‘हूलिगनिज्म’ पर एक कार्यक्रम में सनातन धर्म का मजाक उड़ाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बैंड का नौ मिनट का गीत, ‘‘तुमी मोस्ती कोर्बे, जानी’’ (हम जानते हैं कि आपको मजा आएगा), 31 अगस्त को कोलकाता में प्रस्तुत किया गया था, जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।
प्रमुख राजनीतिक दलों की आलोचना करते हुए इस गीत में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को उठाया गया है, जिनमें मतदाता सूचियों का विवादास्पद विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और देश में सांप्रदायिक तनाव शामिल हैं।
अपनी शिकायत में अधिवक्ता और भाजपा नेता तरुणज्योति तिवारी ने बैंड पर जानबूझकर धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने का आरोप लगाया।
तिवारी ने कोलकाता पुलिस के साइबर शाखा में दर्ज अपनी शिकायत में कहा, ‘‘अनिर्बान के गीत के बोल साधारण टिप्पणी के तौर पर नहीं, बल्कि जानबूझकर बनाए गए थे, जिससे मेरी धार्मिक मान्यताओं और लाखों सनातनियों की भावनाओं का अपमान हुआ। यह जानबूझकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाकर अपने बैंड के तुच्छ प्रचार पाने के लिए किया गया था।’’
भट्टाचार्य एक फिल्म अभिनेता हैं जो ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ और ‘दशम अवतार’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
इस गीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा नेता दिलीप घोष, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुणाल घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के शतरूप घोष सहित कई राजनीतिक हस्तियों पर भी तीखे प्रहार किए गए हैं।
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने बगैर किसी नाराजगी के साधारण तरीके में जवाब देते हुए कहा, ‘‘मुझे गुस्सा क्यों आएगा? मुझे तो मज़ा आया। मुझे इस तरह का गाना सुनने में मज़ा आया। अनिर्बान, स्वस्थ रहो।’’
माकपा के शतरूप घोष की भी यही प्रतिक्रिया थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैं उस गाने के किरदारों में से एक था। मुझे इसे सुनकर बहुत मज़ा आया।’’
भाषा यासिर माधव
माधव