पानी की टंकी पर चढ़ गईं भाजपा विधायक फिर… पुलिस के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन
पानी की टंकी पर चढ़ गईं भाजपा विधायक फिर... पुलिस के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन
director Rakesh Kumar passed away ahead of 81
कोटा: BJP MLA against Police : राजस्थान में बूंदी जिले की केशोरायपाटन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक चंद्रकांता मेघवाल कापरेन कस्बे में पिछले कुछ सप्ताह में चोरी की वारदात बढ़ने को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गईं।
मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष चित्तरमल और स्थानीय पार्षद भी थे। वे सभी दोपहर करीब 1:30 बजे टंकी पर चढ़ गये। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मुकेश चौधरी और सहायक पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी नेताओं को मनाने का प्रयास किया। विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने पानी की टंकी पर चढ़े रहने के दौरान ही फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कापरेन में पिछले 15 दिन में करीब 25-30 लाख रुपये की चोरी की 15 से ज्यादा घटनाएं घट चुकी हैं।

Facebook



