कांग्रेस प्रभारी पर केस दर्ज कराने गए थे भाजपा विधायक, पुलिस ने उन्हीं पर दर्ज कर लिया मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला

कांग्रेस प्रभारी पर केस दर्ज कराने गए थे भाजपा विधायक, BJP MLA went to register case against Congress in-charge

कांग्रेस प्रभारी पर केस दर्ज कराने गए थे भाजपा विधायक, पुलिस ने उन्हीं पर दर्ज कर लिया मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: March 19, 2023 / 04:16 pm IST
Published Date: March 19, 2023 2:03 pm IST

कोटा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मदन दिलावर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस नेता की टिप्पणियों के खिलाफ यहां प्रदर्शन करते हुए धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है।कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए इस महीने की शुरुआत में यहां धारा-144 लागू की गई थी।

Read More : जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, जमकर चले लात घूंसे, इस बात को लेकर छिड़ा विवाद, वीडियो वायरल 

दिलावर ने राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और महावीर नगर पुलिस थाने में धरना दिया था, जिसके बाद उन पर मामला दर्ज किया गया है। भाजपा विधायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि रंधावा ने सार्वजनिक रूप से दिए एक भाषण में मोदी को मारने की धमकी दी थी।

 ⁠

Read More : महिलाओं को जबरदस्ती सेक्स रैकेट में धकेल देता था ये शख्स, पुलिस ने मॉल में दी दबिश, दो को कराया मुक्त

सर्किल अधिकारी (सीओ) डीएसपी अमर सिंह ने कहा कि जिले में धारा-144 लागू किए जाने के बावजूद विधायक मदन दिलावर के साथ उनके समर्थक पुलिस थाने आए और हंगामा किया। उन्होंने बताया कि दिलावर के साथ उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।