बीजेपी विधायक का ताहिर हुसैन पर विवादित बयान, ‘ऐसे लोगों को चौराहे में खड़ा करके गोली मार देना चाहिए’

बीजेपी विधायक का ताहिर हुसैन पर विवादित बयान, 'ऐसे लोगों को चौराहे में खड़ा करके गोली मार देना चाहिए'

  •  
  • Publish Date - March 6, 2020 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

मुजफ्फरनगर। यूपी में बीजेपी विधायक संगीत सोम ने आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को आतंकवादी कहते हुए विवादित टिप्पणी की है, संगीत सोम ने कहा कि हुसैन जैसे लोगों को सार्वजनिक रूप से गोली मार दी जानी चाहिए। दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी हुसैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर संसद में जोरदार हंगामा, राहुल के नेतृत्व में प्रदर्शन, मांगा …

संगीत सोम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘ऐसे लोग आतंकवादी हैं, ऐसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। सोम ने आगे कहा, ‘जिसने भी अंकित शर्मा की हत्या की है, उसे कठोर सजा दी जाएगी। साथ ही चाहे कोई कितना भी विरोध क्यों ना करे, सरकार सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) वापस नहीं लेगी।’

ये भी पढ़ें: ‘चूहा बजट’! विपक्ष के विधायकों ने सदन में कहा- सरकार चूहा से निपटने…

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सरधना से विधायक संगीत सोम पर 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों को भड़काने का आरोप है। इस दंगे में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हुए थे।

ये भी पढ़ें: ताहिर हुसैन को कोर्ट के बाहर पुलिस ने दबोचा, आज होगी पेशी, कॉल डिटे…