BJP सांसद गिरीश बापट का निधन, इस बीमारी से जूझ रहे थे दिग्गज भाजपा नेता, PM मोदी ने जताया दुख

BJP MP Girish Bapat passed away: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पुणे लोकसभा सीट से सांसद गिरीश बापट पिछले डेढ़ साल से बीमार चल रहे थे। उन्हें बुधवार सुबह गंभीर स्थिति में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था

BJP सांसद गिरीश बापट का निधन, इस बीमारी से जूझ रहे थे दिग्गज भाजपा नेता, PM मोदी ने जताया दुख

BJP MP Girish Bapat passed away

Modified Date: March 29, 2023 / 02:47 pm IST
Published Date: March 29, 2023 2:46 pm IST

BJP MP Girish Bapat passed away: पुणे। पुणे के भाजपा सांसद गिरीश बापट का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार गिरीश बापट का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट मे किया जाएगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पुणे लोकसभा सीट से सांसद गिरीश बापट पिछले डेढ़ साल से बीमार चल रहे थे। उन्हें बुधवार सुबह गंभीर स्थिति में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। अस्पताल में उनका निधन हो गया है। गिरीश बापट कस्बा पेठ विधानसभा सीट से 5 बार विधायक चुने गए थे और 2019 में पुणे से सांसद बने।

read more: न्यायिक सुधार पर बाइडन की सलाह को नेतन्याहू ने किया खारिज, कहा: देश अपने निर्णय स्वयं लेता है

 ⁠

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे सांसद के निधन पर ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे सांसद के निधन पर ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, ‘गिरीश बापट जी एक विनम्र और मेहनती नेता थे जिन्होंने लगन से समाज की सेवा की। उन्होंने महाराष्ट्र के विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम किया और पुणे के विकास के लिए विशेष रूप से समर्पित थे। गिरीश बापट जी ने महाराष्ट्र में भाजपा को बनाने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह एक सुलभ विधायक थे, जिन्होंने जन कल्याण के मुद्दों को उठाया। उन्होंने एक प्रभावी मंत्री और बाद में पुणे के सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनका अच्छा काम लोगों को प्रेरित करता रहेगा। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.’।

BJP MP Girish Bapat passed away: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गिरीश बापट को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता व पुणे से सांसद गिरीश बापट जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. आपका संपूर्ण जीवन जनसेवा व संगठन के लिए समर्पित रहा. दुःख की इस घड़ी में भाजपा परिवार शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति!’

read more: ‘सदस्यता खत्म होने से राहुल गांधी को नहीं पड़ता फर्क, देश की आवाज उठाते रहेंगे’, PC में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का बयान

देश की सत्ता सदन में सांसद के तौर पर उनकी एंट्री जमीनी स्तर से हुई थी, पहले पार्षद, स्थायी समिति के अध्यक्ष, विधायक, मंत्री और बाद में सांसद बने। वह 2014 से 2019 तक भाजपा सरकार के कार्यकाल में संसदीय कार्य मंत्री रहे। सभी दलों के बीच उनकी उपस्थिति और समन्वय, अवसर और परिस्थितियां कैसी भी हों, उन्हें समाधान खोजने के लिए सक्षम बनाते थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com