BJP New President Name Shivraj Singh Chauhan?: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए शिवराज सिंह चौहान का नाम फाइनल? Image: Final
नई दिल्ली: BJP New President Name Shivraj Singh Chauhan? देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली औऱ भोपाल के बंग्लों में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेडिंग कर दी है। उधर शिवराज सिंह चौहान के समर्थकों में इस बात की चर्चा है कि शिवराज जल्द ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले हैं। हालांकि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर चर्चा हो चुकी है, लेकिन जब तक अधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से अधिकारिक ऐलान नहीं किया जात कुछ भी कहना सही नहीं होगा। लेकिन फिलहाल तो शिवराज सिंह चौहान के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा जोरों पर है।
BJP New President Name Shivraj Singh Chauhan? दरअसल मध्यप्रदेश में भाजपा ने 2023 में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की। इस जीत के बाद ये माना जा रहा था कि शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर सीएम के तौर पर जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया सीएम बनाया गया। वहीं, इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को सांसद चुनाव में उतारा गया, फिर जीत के बाद उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिली। शिवराज सिंह चौहान को मंत्री बने कुछ ही दिन हुए थे कि ये चर्चा होने लगी कि उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में ना तो शिवराज सिंह चौहान की ओर से कोई बयान आया है और ना ही पार्टी की ओर से। वहीं, एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली और मध्यप्रदेश स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद चर्चाओं का दौर फिर शुरू हो गया है।
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में चार बार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्हें संगठन और सरकार दोनों चलाने का अच्छा अनुभव है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ऐसे व्यक्ति को ही प्राथमिकता देगी, जिसके पास लंबा अनुभव हो और वो संगठन का काम भी गहराई से कर सकता हो।
शिवराज सिंह चौहान की छवि एक जमीनी नेता के रूप में है। वो सहज और गैर-विवादित नेता हैं। उनकी ‘मामा’ वाली छवि से उन्हें ग्रामीण इलाकों, महिलाओं और गरीब वर्ग के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बना दिया है। ऐसे में भाजपा के विस्ता में मामा की यह छवि काम आ सकती है।
शिवराज सिंह चौहान पिछड़ा वर्ग से आते हैं। मध्य भारत में ओबीसी वर्ग की संख्या सबसे ज्यादा है। इसमें एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान बेल्ट में उनकी पकड़ भी मजबूत मानी जाती है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से भाजपा को पिछड़ा वर्ग वोट बैंक और हिंदी पट्टी में संगठनात्मक मजबूती मिल सकती है।