भाजपा अध्यक्ष नड्डा का सीएए लागू करने संबंधी बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, कहा कोरोना वायरस पर ध्यान दे सरकार : गहलोत

भाजपा अध्यक्ष नड्डा का सीएए लागू करने संबंधी बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, कहा कोरोना वायरस पर ध्यान दे सरकार : गहलोत

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

जयपुर, 21 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू करने के बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि देश कोरोना वायरस महामारी की गंभीर चुनौती से जूझ रहा है लेकिन भाजपा इस तरह के बयानों से उस तनाव को पुनः भड़काना चाहती है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सत्ता का संग्राम, देखें 28 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम, 14 मंत्री भी चुनाव मैदान में

गहलोत ने ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का संशोधित नागरिकता कानून लागू करने को लेकर बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना से पहले भी सीएए लागू करने को लेकर भाजपा की हठधर्मिता के कारण देश में बेहद तनाव बना हुआ था और कई हिस्सों में आग लगी हुई थी और अब जबकि देश कोरोना महामारी की गंभीर चुनौती से जूझ रहा है, भाजपा इस तरह के बयानों से उस तनाव को पुनः भड़काना चाहती है।’’

ये भी पढ़ें: धमतरी ITI में गेस्ट टीचर्स की भर्ती, जल्द करें आवेदन

उन्होंने कहा, ‘‘शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बजाय, प्राथमिकता देश के समक्ष मौजूदा कोरोना संकट का एकजुटता से मुकाबला करते हुए जीवन बचाने की होनी चाहिए।’’

ये भी पढ़ें: संसदीय कार्यमंत्री पहुंचे राजभवन, राज्यपाल को देंगे…

उल्लेखनीय है कि नड्डा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की एक रैली में सीएए को लेकर कहा था कि जल्द ही राज्य में इस कानून को लागू कर दिया जायेगा।