अब हर साल मिलेंगे 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, बीजेपी ने किया बड़ा वादा

BJP releases its manifesto for Karnataka elections: 3 free gas cylinders will be available every year in Karnataka

  •  
  • Publish Date - May 1, 2023 / 11:40 AM IST,
    Updated On - May 1, 2023 / 11:40 AM IST

3 free gas cylinders will be available every year in Karnataka

3 free gas cylinders will be available every year in Karnataka : बेंगलुरू। कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ‘प्रजा ध्वनि’ जारी किया है। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है।

read more : Weather Update : गरज-झमक के साथ बरसे बदरा, कई इलाकों में हुई तेज आंधी, तापमान में आई गिरावट

3 free gas cylinders will be available every year in Karnataka भाजपा के घोषणापत्र में सभी बीपीएल परिवारों को सालाना 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है; युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान एक-एक और ‘पोषण’ योजना शुरू करने के लिए जिसके माध्यम से प्रत्येक बीपीएल परिवार को प्रतिदिन आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो श्री अन्ना-सिरी धान्य मासिक राशन किट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

 

बीजेपी ने गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर देने की भी घोषणा की है। वहीं सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा किया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें