भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह कोरोना संक्रमित
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह कोरोना संक्रमित
नोएडा, दो सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। विधायक ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी ।
पढ़ें- अगले 24 घंटों में इन 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
सिंह ने बताया कि संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा है कि चिकित्सकों की सलाह पर अब वह एम्स में भर्ती हैं।
पढ़ें- पैंगोंग झील के करीब भारतीय सेना की स्थिति मजबूत, बढ़ाई गई सेना और ट…
विधायक ने ट्वीट कर संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं वह स्वयं को पृथक कर अपनी जांच करा लें।

Facebook



