भाजपा ने हिमाचल विधानसभा से बहिर्गमन किया, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने की मांग

भाजपा ने हिमाचल विधानसभा से बहिर्गमन किया, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने की मांग

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 07:06 PM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 07:06 PM IST

शिमला, 15 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने राज्य सरकार से यह आश्वासन देने की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया कि अली खड्ड पेयजल योजना के निर्माण को लेकर विरोध करने वालों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वापस ली जाए।

भाजपा ने दावा किया कि यदि इस योजना के लिए अली खड्ड जलाशय से पानी लिया जाता है तो नैना देवी और बिलास सदर में कई पंचायत क्षेत्रों को पर्याप्त जल नहीं मिलेगा।

भाजपा का यह कदम ऐसे समय आया है जब मंगलवार को सोलन-बिलासपुर सीमा पर असहमति जताने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दंगा करने और लोक सेवकों को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने का मामला दर्ज किया गया है।

सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने मांग की कि योजना पर काम तत्काल रोका जाना चाहिए और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी वापस ली जाए।

श्री नैना देवी से विधायक शर्मा भी मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान कई अन्य लोगों के साथ चोटिल हो गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका, उन पर लाठी चार्ज किया, पथराव किया और उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की।

भाषा वैभव रंजन

रंजन