इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल ने अपने एक्ज़िट पोल में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं, इंडिया टुडे ने भाजपा को 47 से 55 सीटें और कांग्रेस को 13 से 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। चैनल ने अन्य को शून्य से 2 सीटें मिलती दिखाई है। ये पोल इंडिया टुडे-एक्सिस के एक्ज़िट पोल सर्वे के हवाले से नतीजों का अनुमान जताया है।
Battle for Himachal: Axis My India @IndiaToday poll: BJP 47 to 55, Cong 13 to 20, others 0-2 . Big win forecast for BJP.. #ExitPoll2017
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) December 14, 2017
अगर बात करें NDTV के एक्ज़िट पोल की तो हिमाचल में इस चैनल ने बीजेपी को 49, कांग्रेस को 18 और अन्य को 1 सीट दी है। आपको बताते चलें कि हिमाचल विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 35 विधायक बहुमत का आंकड़ा है, इस तरह एनडीटीवी के एक्ज़िट पोल में भी हिमाचल में भाजपा सरकार बनती दिख रही है।
#HimachalElection2017 | Poll of exit polls says BJP will sweep Himachal Pradesh with 49 of 68 seats, Congress to get 18
Special coverage: https://t.co/hMlRpgak2y#AssemblyElections2017 #ExitPoll
*Health warning: exit polls often get it wrong pic.twitter.com/CZa7JvJaRV
— NDTV (@ndtv) December 14, 2017
टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी अपने ट्वीट में लिखा है कि हिमाचल में कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसलने जा रही है और भाजपा सरकार बनाने जा रही है। अखबार ने ये दावा टाइम्स ऑफ इंडिया ऑनलाइन और सी वोटर के एक्जिट पोल सर्वे के आधार पर किया गया है।
BJP will win in Himachal Pradesh, predicts TOI Online-CVoter exit poll https://t.co/71Yk55Umhn #ElectionWithTimes #ExitPolls2017 #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/UE8uZRgPxc
— Times of India (@timesofindia) December 14, 2017
न्यूज़ चैनल रिपब्लिक ने सी वोटर के हवाले से ट्वीट किया है कि हिमाचल में भाजपा को 41 और कांग्रेस को 25 सीटें मिल सकती हैं, अन्य को 2 सीटें दी गई हैं।
CVoter Himachal Pradesh #ExitPollResult projects 41/68 seats for BJP. 25/68 seats for INC+. Others: 2/68 https://t.co/lpnVZxoMbs
— Republic (@republic) December 14, 2017
वेब डेस्क, IBC24