दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीतेगी : अनुराग ठाकुर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीतेगी : अनुराग ठाकुर

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 10:00 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 10:00 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीतेगी क्योंकि लोग ‘बहाना बनाने वाले और महिला विरोधी’ अरविंद केजरीवाल तथा उनकी आम आदमी पार्टी (आप) की वास्तविकता को समझ चुके हैं।

ठाकुर ने पीटीआई वीडियो को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ”भाजपा लोगों के दिलों में सबसे ऊपर है और लोगों के दिल में एक ही चीज है कि भाजपा को जीतना चाहिए।’

उन्होंने आप को महिला विरोधी पार्टी करार देते हुए आरोप लगाया कि पहले उसकी राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के आवास पर पिटाई की गई और अब पार्टी के पोस्टरों पर भी मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी की तस्वीर को जगह नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव दो तिहाई बहुमत से जीतेगी क्योंकि दिल्ली के लोग बहाना बनाने वाले और महिला विरोधी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की वास्तविकता को समझ चुके हैं।’

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री चुनेगी जो ईमानदार हो और जिसकी साफ छवि हो।

मुफ्त वाली योजनाओं की घोषणा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा, ”हम योजनाओं में अरविंद केजरीवाल और आप द्वारा किए गए घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करेंगे।’

उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो वह मुफ्त बस सेवा, मुफ्त पानी या बिजली योजनाओं सहित सभी योजनाओं को जारी रखेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चुनावी वादों को भी पूरा करेगी, जिसमें ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालकों के कल्याण के लिए और महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने का वादा भी शामिल है।

एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने पूछा कि पिछले 11 सालों में आप द्वारा की गई कितनी घोषणाएं पूरी हुईं। उन्होंने कहा, ”इन योजनाओं काक्या हुआ?”

उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि केजरीवाल सवालों के जवाब दें।

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि 2004 से 2014 तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) शासन के दौरान भ्रष्टाचार चरम पर था लेकिन देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी।

उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार के तहत अब देश की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और यह जल्दी ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।’

भाषा ब्रजेन्द्र माधव रंजन

रंजन