Today News Live Update 26 August 2024: आज़ाद भारत में कभी भी किसानों को बलात्कारी और हत्यारा नहीं कहा..! कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा बयान
Today News Live Update 26 August 2024: आज़ाद भारत में कभी भी किसानों को बलात्कारी और हत्यारा नहीं कहा..! कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा बयान
Today News and Live Updates 16 February 2025 | Source : IBC24 File Photo
Today News Live Update 26 August 2024: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत कहती हैं, “हमारा मानना है कि इस देश में, आज़ाद भारत में कभी भी किसानों को बलात्कारी और हत्यारा नहीं कहा गया। वो बीजेपी की सांसद हैं और नेतृत्व ने उन्हें चुना है। बीजेपी ये कहकर इस मुद्दे से पीछा नहीं छुड़ा सकती कि वो हमारा प्रतिनिधित्व नहीं करती… या तो उन्हें पार्टी से निकाल दें या फिर हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने को कहें, बीजेपी को भी माफ़ी मांगनी चाहिए। दूसरी बात ये कि उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन देश को अस्थिर कर रहे हैं, ये बड़ी बात है लेकिन उस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। क्या रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को इस पर स्पष्टीकरण नहीं देना चाहिए?…”
#WATCH | Congress leader Supriya Shrinate says, “We believe that farmers have never been called rapists and murderers in this country, in independent India. She is the MP of the BJP and was selected by the leadership. BJP can’t get rid of this issue saying that it doesn’t… https://t.co/pcZUammQqH pic.twitter.com/0fnZmoynhz
— ANI (@ANI) August 26, 2024

Facebook



