भाई की बीवी के साथ होता था हमबिस्तर, नाजायज़ करतूतों की खुली की पोल तो लहूलुहान हुए हर रिश्तें

भाई की बीवी के साथ होता था हमबिस्तर, नाजायज़ करतूतों की खुली की पोल तो लहूलुहान हुए हर रिश्तें

Bloody relations due to illegal relations

Modified Date: February 12, 2023 / 06:19 pm IST
Published Date: February 12, 2023 6:19 pm IST

Bloody relations due to illegal relations: अवैध संबंधो को लेकर हो रही हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नाजायज संबंधो की वजह से हर दिन कितने ही हँसते-खेलते परिवार तबाह हो रहे हैं. ताजा मामला भी इसी तरह के अवैध रिश्तें के तानेबाने से जुड़ा हैं जहां एक भाई ने दूसरे भाई का सिर्फ इसलिए क़त्ल कर दिया क्योंकि उसने अपने भाई को अपनी बीवी के साथ हमबिस्तर होते देख लिया था.

काशी, केदारनाथ के बाद अब PM मोदी ने संवारा इस मंदिर को, 350 साल पुराना हैं इस देव स्थल का इतिहास

Bloody relations due to illegal relations: दरअसल हरियाणा के रेवाड़ी में पिछले दिनों एक युवक की रहस्यमयी मौत की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझाते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मृतक और आरोपी रिश्ते में भाई थे। आरोपी युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि पत्नी के साथ नाज़ायज़ संबंध के चलते उसने अपने ममेरे भाई की हत्या कर उसकी लाश जला दी थी।

 ⁠

CM बघेल का अंदाज-ए-एहतराम, अनुसुईया उइके के लिए जताई पीड़ा तो रमेश बैस को ‘गाड़ा-गाड़ा बधाई”

Bloody relations due to illegal relations: रिपोर्ट के अनुसार, धारूहेड़ा के साईंनाथ रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट में गुरुवार की सुबह 22 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड रोहित का जला हुआ शव गार्ड रूम से बरामद हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि रोहित का क़त्ल किया गया है और इसमें उसकी बुआ के बेटे करण सिंह का हाथ है। DSP बावल राजेश लोहान ने शनिवार (11 फ़रवरी) को जानकारी दी है कि रोहित बीते एक महीने से यहां चौकीदार के रूप में तैनात था। पुलिस को जांच में पता लगा कि करण सिंह भी वहीं पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात था। जिस रात रोहित का क़त्ल हुआ, उस रात को वह कमरे पर नहीं था। सख्ती से पूछताछ करने पर करण सिंह ने रोहित की हत्या करने बात स्वीकार कर ली।

जब IPS बेटी ने ट्रेनिंग पूरा होने पर अपने DGP पिता को किया सलाम, भावुक होकर किया ट्वीट

Bloody relations due to illegal relations: DSP राजेश लोहान के अनुसार, करण ने पूछताछ में बताया कि उसने नशे की स्थिति में चारपाई पर लेटे रोहित के सिर पर पहले ईंट मारी, जिससे उससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने चारपाई सहित रोहित के ऊपर डीजल डालकर उसे जला दिया। उसने बताया कि रोहित के उसकी पत्नी के साथ नाज़ायज़ संबंध थे। एक दिन उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके चलते उसका गुस्सा भड़क गया था और इसी कारण उसने रोहित की हत्या कर दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown