बेंगलुरू, 23 अप्रैल (भाषा) बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने बुधवार को घोषणा की कि मेट्रो परिसर और ट्रेनों में तंबाकू उत्पाद का सेवन करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
बीएमआरसीएल ने कहा कि इसके लिए व्यस्ततम समय में गश्त तेज की जाएगी। इसके अनुसार, यह कदम यात्रियों द्वारा तंबाकू का सेवन करने, थूकने और गंदगी फैलाने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
तंबाकू उत्पादों का, धातु का पता लगाने वाली मशीन ‘मेटल डिटेक्टर’ से पता नहीं लगाया जा सकता, इसलिए बीएमआरसीएल ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर कुछ यात्रियों की छू कर तलाशी लेने की योजना बनाई है।
बीएमआरसीएल ने अपने एक बयान में कहा, ‘प्लेटफॅार्म सुरक्षा गार्ड को इस तरह के यात्रियों को पहचान करने के लिए संवेदनशील बनाया जाएगा। केंद्रीय सुरक्षा निगरानी कक्ष को यात्रियों के व्यवहार पर नजर रखने और किसी भी तरह के उल्लंघन की स्थिति में तुरंत संबंधित प्लेटफॅार्म सुरक्षा कर्मियों को सूचित करने का निर्देश दिए गये हैं। अब सभी ट्रेनों और मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी निगरानी की जाएगी और दोषी यात्रियों पर बीएमआरसीएल के नियम के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा।’
बीएमआरसीएल मेट्रो परिसर में तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने का महत्व समझाने के लिए अभियान भी चलाएगी।
बयान में कहा गया, ‘बीएमआरसीएल सभी यात्रियों से सहयोग की अपील करता है और स्वच्छ और अधिक सुखद यात्रा के अनुभव के लिए हमारे साथ सहयोग का अनुरोध करता है।’’
भाषा
मनीषा
मनीषा