बेंगलुरू, 22 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरू मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) की पहली ‘इलेक्ट्रिक बस’ का पहला परीक्षण बृहस्पतिवार को किया गया ।
उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री लक्ष्मण सावदी ने भी शांतिनगर बस स्टैंड से विधान सौध (विधानसभा) गई पहली बस में यात्रा की।
मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने विधान सौध (विधानसभा) पर बस का निरीक्षण किया और बीएमटीसी की इस पहल की सराहना की।
सावदी ने पत्रकारों से कहा कि 12 मीटर लंबी, 35 सीट वाली ‘इलेक्ट्रिक बस’ पूर्ण रूप से वातानुकूलित है। इसमें स्वचालित ‘गियरबॉक्स’ है। एक बार चार्ज करने पर बस किसी भी यातायात स्थिति में वातानुकूलन के साथ 200 से 250 किलोमीटर तक चल सकती है।
भारत सरकार के भारी उद्योग विभाग (डीएचआई) ने ‘फेम इंडिया’ योजना के दूसरे चरण के तहत बीएमटीसी को 300 इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी दी है।
भाषा
निहारिका नरेश
नरेश