बीएमवीएसएस ने लेबनान की राजधानी बेरूत में कृत्रिम अंग लगाने का शिविर शुरू किया

बीएमवीएसएस ने लेबनान की राजधानी बेरूत में कृत्रिम अंग लगाने का शिविर शुरू किया

  •  
  • Publish Date - January 29, 2023 / 02:51 PM IST,
    Updated On - January 29, 2023 / 02:51 PM IST

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माता भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) ने लेबनान की राजधानी बेरूत में कृत्रिम अंग लगाने का शिविर शुरू किया है।

शिविर ‘मानवता के लिए भारत’ कार्यक्रम के तहत भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है और बीएमवीएसएस द्वारा उसे निष्पादित किया जा रहा है।

संगठन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में रविवार को कहा गया, ‘भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर रफीक हरीरी यूनिवर्सिटी अस्पताल, बेरूत में जयपुर फुट कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर का उद्घाटन किया गया।’

इस अवसर पर लेबनान के विदेश मंत्री का प्रतिनिधित्व करने वाले माजी रमजान, सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री का प्रतिनिधित्व करने वाले जोसेफ एल हेलो, लेबनानी सशस्त्र बलों का प्रतिनिधित्व करने वाले कर्नल नदीम काकोन, रफीक हरीरी विश्वविद्यालय अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. जिहाद सादेह उपस्थित थे।

बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी आर मेहता ने कहा कि मानवता के लिए भारत कार्यक्रम के तहत एशिया, अफ्रीका और प्रशांत द्वीप समूह के 40 से अधिक देशों में 10,000 से अधिक विकलांग व्यक्तियों को पुनर्वास किया गया है।

उन्होंने विज्ञप्ति में कहा कि लेबनान में बीएमवीएसएस ने पहले 2006 और 2008 के बीच लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूनिफिल) के समर्थन से चार शिविर आयोजित किए थे, जिसमें 381 अंग लगाए गए थे।

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार