Delhi Metro For Board Students :अब एग्जाम सेंटर पहुंचने में नहीं होगी देरी, बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली मेट्रो ने किया ये खास इंतजाम

Delhi Metro For Board Students :अब एग्जाम सेंटर पहुंचने में नहीं होगी देरी, बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली मेट्रो ने किया ये खास इंतजाम

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 04:54 PM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 04:58 PM IST

Delhi Metro For Board Students/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • सीबीएसई परीक्षाओं के दौरान मेट्रो में खास इंतजाम
  • छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाने पर मिलेगी प्राथमिकता
  • भीड़ वाले स्टेशनों पर छात्रों को जल्दी चेक किया जाएगा
  • 42 लाख छात्रों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद

नई दिल्ली। Delhi Metro For Board Students : 15 फरवरी से यानी आज से 10 वीं और 12 वीं के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे बच्चों के लिए खास इंतजाम करने की घोषणा की है। इस पहल से सीबीएसई के लाखों पंजीकृत बच्चों को दिल्ली मेट्रो से सफर करने में आसानी हो सकेगी। इससे परीक्षा केंद्रों पर जा रहे छात्रों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और उन्हें लंबी कतारों में न लगना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो ने इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को सिक्योरिटी चेक और टिकट खरीदने में प्राथमिकता देने की बात कही है। पोस्ट में दिल्ली मेट्रो की ओर से बताया गया है कि ऐसे बच्चों को पहले टिकट उपलब्ध कराई जाएगी

Read More: Katghora Nagar Palika Result: कटघोरा में ‘राज के माथे जीत का ताज’.. भाजपा के आत्मानारायण को दी शिकस्त, ज्यादातर वार्डों में पंजा का कब्जा

बता दें कि, 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलने वाली इन परीक्षाओं के मद्देनजर छात्रों की सहूलियत के लिए डीएमआरसी कई नए कदम उठाने जा रही है। वहीं इस साल करीब 42 लाख छात्रों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है, जो भारत में 7,842 केंद्रों और विदेशों में 26 देशों में होगी। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान लगभग 3.30 लाख स्टूडेंट्स और हजारों स्कूल टीचर्स और कर्मचारी हर दिन मेट्रो से शहर भर में यात्रा करेंगे। इसे देखते हुए डीएमआरसी ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर परीक्षा के दिनों में बढ़ी हुई भीड़ को संभालने के लिए विशेष सुविधाएं लागू की हैं।

Read More: Ayodhya News: प्रयागराज के बाद अयोध्या में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, रामलला के दर्शन करने लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु 

Delhi Metro For Board Students : मेट्रो ने किए ये उपाय

जो छात्र अपने सीबीएसई एडमिट कार्ड लेकर आएंगे, उन्हें मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी।

एडमिट कार्ड दिखाने वाले छात्रों को टिकट ऑफिस मशीनों (टीओएम) और ग्राहक सेवा केंद्रों (सीसी) पर टिकट खरीदने में भी प्राथमिकता मिलेगी।

डीएमआरसी ने स्कूलों का दौरा किया, प्रिंसिपलों से बातचीत की और उन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों और छात्रों के लिए उपलब्ध सहायता के बारे में जानकारी दी।

डीएमआरसी ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे नजदीकी मेट्रो स्टेशन का विवरण और आसान टिकट बुकिंग के लिए QR कोड वाली पोस्टर प्रदर्शित करें, ताकि छात्र अपनी यात्रा की योजना बना सकें।

मेट्रो स्टेशनों पर विशेष केंद्रीय घोषणाएं की जाएंगी।

परीक्षा केंद्रों के निकटतम मेट्रो स्टेशनों की विस्तृत सूची भी डीएमआरसी की वेबसाइट और आधिकारिक मोबाइल ऐप पर उपलब्ध कराई गई है।