Film ‘Kantara-1shooting: फिल्म ‘कंतारा-1’ की शूटिंग के दौरान नाव पलटी; बाल-बाल बचे अभिनेता ऋषभ शेट्टी समेत 30 अन्य लोग

Boat capsizes during shooting of film 'Kantara-1: सूत्रों ने बताया कि यह घटना शिवमोगा जिले के मस्ती कट्टे क्षेत्र में मणि जलाशय में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। यह दुर्घटना जलाशय के उथले क्षेत्र में हुई, जिससे संभावित त्रासदी टल गई।

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 04:18 PM IST
,
Published Date: June 15, 2025 4:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मणि जलाशय में फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसा
  • कैमरे और अन्य शूटिंग उपकरण पानी में डूब गए

शिवमोगा (कर्नाटक): Boat capsizes during shooting of film ‘Kantara-1, कन्नड़ फिल्म ‘‘कंतारा : चैप्टर 1’’ की शूटिंग के दौरान एक नाव जलाशय में पलट गई, हालांकि अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी और फिल्म निर्माण में शामिल 30 अन्य लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह घटना शिवमोगा जिले के मस्ती कट्टे क्षेत्र में मणि जलाशय में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। यह दुर्घटना जलाशय के उथले क्षेत्र में हुई, जिससे संभावित त्रासदी टल गई।

हालांकि, माना जा रहा है कि कैमरे और अन्य शूटिंग उपकरण पानी में डूब गए हैं। नुकसान का आकलन किया जाना अभी बाकी है। मौके पर पहुंची तीर्थहल्ली पुलिस के अनुसार, नाव पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

read more:  Pathalgaon Child Rape News: रिश्तेदार ने डेढ़ साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, अकेले पाकर दिया घिनौनी हरकत को अंजाम

read more:  Petrol Diesel Price Hike News Today: इजरायल-ईरान के हमले के चलते 10 रुपए तक महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, कच्चे तेल की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी