बाज़ार में तैनात किए गए बाउंसर्स! मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बगैर आपकी खैर नहीं
बाज़ार में तैनात किए गए बाउंसर्स! मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बगैर आपकी खैर नहीं
कोलकाता। बाज़ार में जाते हुए आपको बाउंसर्स रोकेंगे? ये आपने शायद सोचा भी नहीं होगा। लेकिन ऐसा हो रहा है, कोलकाता (Kolkata) के एक बाज़ार में इन बाउंसरों को नियुक्त किया गया है जिन्हें लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क के बिना लोगों को न जाने देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें: किसी भी स्थिति से निपटने तैयार रहे वायुसेना, LAC पर चीनी खतरा- राजनाथ सिंह
कोलकाता में शहर के नाइट क्लब बंद हैं, ऐसे में बाउंसरों के पास नौकरी नहीं थी, इसको देखते हुए कोलकाता के तेहट्टी बाज़ार एसोसिएशन ने ये निर्णय लिया है, एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि इलाके में लोग सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मान रहे थे और कई बार मास्क भी बिना पहनें ही आ रहे थे, इसे रोकने के लिए उन्होंने सोचा कि लोग सिक्योरिटी गार्ड्स की बात नहीं सुनते तो क्यों न बाउंसर्स को लाया जाए। इन बाउंसरों के आने के बाद बाज़ार में कोई भी बिना मास्क के नहीं जा सकता है और सोशल डिस्टेंसिंग भी लोग मानकर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पीपीई किट पहने ED ने सीएम गहलोत के बड़े भाई के घर मारा छापा, सुरजेव…
भीड़भाड़ वाले बड़ा बाज़ार के तेहट्टी मार्केट में इन 8 बाउंसरों तैनात किया गया है, इन बाउंसरों की तैनाती में 2 लाख रुपये का खर्च आया है, ये बाउंसर लोगों को बाज़ार में घुसने के पहले थर्मल टेंपरेचर लेकर उनके हाथ सैनिटाइज़ करवाते हैं।
ये भी पढ़ें: दुश्मनों के टैंक को ध्वस्त कर देगा ‘ध्रुवास्त्र’, मिसाइल की सफल टेस…

Facebook



