नोएडा (उप्र), 13 सितंबर (भाषा) नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में एक सोसाइटी में एक बालक और उसकी मां ने कथित रूप से 13वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति महान अवस्थी ने बताया कि ऐस सिटी सोसायटी में 13वें तल पर रहने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) दर्पण चावला के 12 वर्षीय बेटे दक्ष ने शनिवार को अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी तथा उसके बाद दक्ष की मां साक्षी (38) ने भी छलांग लगा दी।
उन्होंने बताया कि दोनों मां-बेटे की मौत हो गई है तथा इस घटना के समय दर्पण चावला अपने घर के दूसरे कमरे में थे।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को साक्षी चावला की डायरी में एक कथित सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताते हुए लिखा कि उनके और उनके बेटे के आत्महत्या के पीछे किसी का कोई दोष नहीं है।
अवस्थी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला अपने बेटे के मानसिक रोगी होने की वजह से परेशान थी तथा उसने अपने बेटे के साथ खुद तेरहवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला के मायके वालों को इस घटना की सूचना दे दी गई है तथा अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
भाषा सं
राजकुमार
राजकुमार