सुशांत सिंह की बहन ने की सलमान के फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बायकॉट की मांग, जाने क्या हैं वजह
यह मांग करने वाली कोई और नहीं बल्कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह की हैं। प्रियंका ने ट्वीट भी किया हैं.
boycott kisi ka bhai kisi ki jaan
boycott kisi ka bhai kisi ki jaan: लम्बे वक़्त के बाद बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज रिलीज हो गई हैं। शनिवार को ईद के मौके पर यह फिल्म विशेष तौर पर रिलीज की गई हैं। सलमान के फैंस को उनके इस फील का बेसब्री से इंतज़ार था। थियेटर मालिकों को भी सलमान के इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं लिहाजा उन्होंने इस मूवी के शो की एडवांस टिकटे भी बेचनी शुरू कर दी थी। उम्मीद जताई जा रहे हैं की यह फिल्म अपने पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी।
गन्दी फिल्में देखने की थी आदत, 13 साल के भाई ने 2 साल की बहन को बना डाला हवस का शिकार
कुर्सी के सहारे पेंशन लेते जाते दिखी बुजुर्ग, SBI ने जताया दुःख, कहा ‘अब घर पहुंचाएंगे पेंशन’
boycott kisi ka bhai kisi ki jaan: लेकिन वही दूसरी तरफ इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठने लगी हैं और यह मांग करने वाली कोई और नहीं बल्कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह की हैं। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘शुभ प्रभात। सुशांत ने भविष्यवाणी की थी कि बॉलीवुड ढह जाएगा। सुशांत ने क्या झेला है और मुझे हर रोज किस चीज का सामना करना पड़ता है इसलिए मैं निश्चित रूप से बॉलीवुड को बायकॉट करती हूं।
Good Morning!
TL:
Sushant Predicted BW CollapseWhat Sushant faced and what I am made to face on daily basis, I certainly #BoycottBollywood #BoycottKisiKaBhaiKisiKiJaan
— Priyanka Singh (@withoutthemind) April 21, 2023

Facebook



