युवती ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार, युवक ने परिवार वालों को भेज दिया न्यूड फोटो, सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की दोस्ती
शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार, युवक ने परिवार वालों को भेज दिया न्यूड फोटो: Boyfriend Sent Nude Photos of his Girlfriend to her Family
Doctor recorded nude videos of women
नोएडाः Boyfriend Sent Nude Photos of his Girlfriend नोएडा में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर एक छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार की कोशिश करने के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को एक एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सालभर पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी अलीगढ़ के मोहम्मद अमानुल्लाह फारुकी से दोस्ती हुई थी तथा फारूकी ने बहला-फुसलाकर उससे उसके निर्वस्त्र फोटो और वीडियो मांग लिये।
Read More : Summer Vacation: भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, राज्य सरकार ने स्कूलों में की अनिश्चितकालीन छुट्टियों की घोषणा…
Boyfriend Sent Nude Photos of his Girlfriend थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी ने बाद में उसे ब्लैकमेल करते हुए मिलने के लिए एक होटल में बुलाया जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। लेकिन छात्रा किसी तरह यहां से बच निकली। कुमार ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने इसके बाद फिर उसे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दिल्ली के एक होटल में बुलाया और वहां बंधक बना उससे छेड़छाड़ करता रहा।
इसके बाद आरोपी ने 13 मार्च को छात्रा के हॉस्टल के बाहर भी उससे जबर्दस्ती करने की कोशिश की। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसने उसकी मां, उसके परिजनों और अन्य परिचितों को मोबाइल फोन पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिये। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इस बात की शिकायत आरोपी के पिता सैफुल्लाह फारूकी और भाई से की तो उन्होंने उसे धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Facebook



