बड़ी खबर : अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच लोगों की मौत, सात घायल…

पश्चिम बंगालः अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट; पांच लोगों की मौत, सात घायल

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 05:55 PM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 07:04 PM IST

Explosion in Amravati Central Jail

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य के पर्यावरण मंत्री मानस रंजन भूइयां ने विस्फोट की पुष्टि की है और इस धमाके में लोगों की मौत होने पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों से उनके क्षेत्र में चल रहे किसी भी अवैध पटाखा फैक्टरी के बारे में सूचित करने की अपील करते हैं… हम ऐसी इकाइयों के विरुद्ध कड़े कदम उठायेंगे।’’

यह भी पढ़े :  Panna News: मरीजों की जान से खिलवाड़..! सामुदायिक केंद्रों पर भेजी ऐसी दवाएं, मचा हड़कंप 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट ‘इतना जबर्दस्त था’ कि जिस आवास में यह फैक्टरी चल रही थी, वह ढह गया। अधिकारियों ने पहले मरने वाले लोगों की संख्या तीन बताई थी, लेकिन और घायलों के दम तोड़ने के साथ मृतक संख्या बढ़ गयी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह (विस्फोट) एक मकान के अंदर हुआ, जहां पटाखे की फैक्टरी चल रही थी। इस मामले में जांच की जा रही है।’’ ग्रामीणों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पूरा मकान ‘युद्ध क्षेत्र’ जैसा नजर आ रहा था।

यह भी पढ़े :  खून से लाल हुई सड़क… यात्रियों से भरी ऑटो को टैंकर में मारी जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत