दूल्हे को कार में छोड़ खुद झाड़ियों के पीछे चली गई दुल्हन, कोई और भी था वहां, मंजर देखकर दूल्हे को लगा सदमा

दूल्हे को कार में छोड़ खुद झाड़ियों के पीछे चली गई दुल्हन, कोई और भी था वहां, मंजर देखकर दूल्हे को लगा सदमा

The bride went missing a day before the wedding, came out of the marriage palace on the pretext of parlor

Modified Date: February 17, 2023 / 04:54 pm IST
Published Date: February 17, 2023 4:54 pm IST

bride absconded: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ शादी के बाद अपने पति के साथ कार में बैठकर ससुराल जा रही दुल्हन की नियत ऐसी बिगड़ी की वह रस्ते से ही दूल्हे को छोड़कर फरार हो गई। बताया जा रहा हैं की इस दौरान दुल्हन के साथ और भी कुछ लोग थे। संभवतः वह उन्ही के साथ और उन्ही की मदद से फरार हुई है।

जेल में बंद सत्येंद्र जैन के Twitter से हटा ब्लू टिक, BJP ने कसा तंज, पूछा ‘केजरीवाल मंत्रिपद से कब हटाएंगे?”

bride absconded: दरअसल प्रयागराज जिले मऊआइमा के अंतर्गत आने वाले एक गांव में प्रतापगढ़ क्षेत्र से बारात आई थी। विवाह के बाद सोमवार को दुल्हन विदा होकर ससुराल जा रही थी। मऊआइमा सीमा से सटे गांव सुनसान जगह दुल्हन ने टॉयलेट जाने के बहाने कार रुकवाई। जिसके बाद वह सड़क के नीचे उतरकर झाड़ियों में गई।

 ⁠

महाशिवरात्रि: 7 सदी में पहली बार बन रहा ऐसा अति दुर्लभ संयोग, एक साथ 5 योग भी, ये करने से सिद्ध होंगे काम

bride absconded: बहुत देर तक न लौटने पर जब दूल्हा वहां गया, तो उधर कोई नहीं था। जानकारी होने पर घर वाले और बाराती उसे इधर-उधर खोजने लगे। इस बीच खेतों में काम कर रहे लोगों ने बताया कि एक युवक बाइक लेकर कई घंटे से चकरोड के पास खड़ा था। लाल साड़ी पहने एक युवती आई, उसके साथ बैठकर चली गई। माजरा समझने के बाद वधू पक्ष को सूचना दी गई। दोनों पक्ष अब दुल्हन को तलाश करने में लगे हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown