दूल्हे को कार में छोड़ खुद झाड़ियों के पीछे चली गई दुल्हन, कोई और भी था वहां, मंजर देखकर दूल्हे को लगा सदमा
The bride went missing a day before the wedding, came out of the marriage palace on the pretext of parlor
bride absconded: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ शादी के बाद अपने पति के साथ कार में बैठकर ससुराल जा रही दुल्हन की नियत ऐसी बिगड़ी की वह रस्ते से ही दूल्हे को छोड़कर फरार हो गई। बताया जा रहा हैं की इस दौरान दुल्हन के साथ और भी कुछ लोग थे। संभवतः वह उन्ही के साथ और उन्ही की मदद से फरार हुई है।
bride absconded: दरअसल प्रयागराज जिले मऊआइमा के अंतर्गत आने वाले एक गांव में प्रतापगढ़ क्षेत्र से बारात आई थी। विवाह के बाद सोमवार को दुल्हन विदा होकर ससुराल जा रही थी। मऊआइमा सीमा से सटे गांव सुनसान जगह दुल्हन ने टॉयलेट जाने के बहाने कार रुकवाई। जिसके बाद वह सड़क के नीचे उतरकर झाड़ियों में गई।
bride absconded: बहुत देर तक न लौटने पर जब दूल्हा वहां गया, तो उधर कोई नहीं था। जानकारी होने पर घर वाले और बाराती उसे इधर-उधर खोजने लगे। इस बीच खेतों में काम कर रहे लोगों ने बताया कि एक युवक बाइक लेकर कई घंटे से चकरोड के पास खड़ा था। लाल साड़ी पहने एक युवती आई, उसके साथ बैठकर चली गई। माजरा समझने के बाद वधू पक्ष को सूचना दी गई। दोनों पक्ष अब दुल्हन को तलाश करने में लगे हुए हैं।

Facebook



