Wife Romance With Other Men. Image Source: Symbolic
हरिद्वार: Bride Refuses to Marry Groom अक्षय तृतीया के बाद से पूरे देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके बाद से गांव, गली और शहरों में शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर शादियों से जुड़े कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं। साथ ही कई जगहों से शादी टूटने की भी खबरें सामने आ रही है। सगाई के बाद शादी टूटने का ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आई है, जहां खुद दुल्हन ने दूल्हे के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Bride Refuses to Marry Groom मिली जानकारी के अनुसार मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है, रहने वाली युवती की 19 नवंबर 2024 को सगाई हुई थी। वहीं, परिजनों ने रिश्तेदारों से बात कर शादी की तारीख तय करने की बात कही थी। लेकिन शादी से पहले ही दूल्हे ने कांड कर दिया। युवती की मानें तो ये घटना होली वाले दिन की है, जब होने वाला पति होली के बहाने मिलने आया। युवती ने बताया कि आरोपी लड़के ने यहां जबरन सेक्स करने की कोशिश की।
युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी का हवाला देते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। वहीं, विरोध करने पर उसने दबाव बनाया और बाद में रायवाला में अपने चाचा के घर भी ले गया। युवती ने आरोप लगाया कि होली के कुछ दिन बाद युवक ने फोन पर दहेज में कार और नकदी की मांग की। जब युवती ने इनकार किया तो युवक ने भद्दी टिप्पणी कर रिश्ता तोड़ दिया।
आरोप है कि जब उसके पिता ने युवक के परिवार से संपर्क किया तो युवक की मां सीता, पिता अमर सिंह, बहन सोनिया, जीजा नीटू और भाई विवेक ने उसे अपमानजनक शब्द कहे और रिश्ता समाप्त करने की बात कही। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करजांच शुरू कर दी गई है।