अपनी ही शादी में ऐसी हरकत कर रहा था दूल्हा, मंडप से उठ खड़ी हुई दुल्हन, कर दिया रिश्ता तोड़ने का ऐलान
अपनी ही शादी में ऐसी हरकत कर रहा था दूल्हा, मंडप से उठ खड़ी हुई दुल्हन: Bride Refuses to Marry on Mandap itself, because Groom was Drink wine
Bride kidnapped in front of groom
हरदोई। Bride Refuses to Marry on Mandap itself शादी की सभी तैयारियां होने के बाद भी नतीजतन दुल्हन ने दूल्हे संग फेरे लेने से साफ इनकार कर दिया और फिर दूल्हे राजा बिन दुल्हन के अपने बारातियों संग बैरंग लौट गए। ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से बात को लेकर दूल्हन का माथा ठनक गया और मंडप में ही शादी करने से इंकार कर दिया।
Read More : डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए कौनसा चावल खाएं? फौरन कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर लेवल
Bride Refuses to Marry on Mandap itself मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला उत्तरी नागर में कमलेश जोशी की बेटी पूजा की शादी लखीमपुर ज़िले के नयागांव जाट थाना पसिगवां के महिपाल जोशी के बेटे आशीष के साथ तय थी। शुक्रवार को कमलेश के दरवाजे पर बारात पहुंची और इसी बीच नशे में चूर एक बाराती ने बवाल करना शुरू कर दिया।फिर क्या था नशे में हल्ला करने वाले बाराती के साथ दूल्हा आशीष भी हो लिया और उसकी हां में हां मिलाने लगा।
Read More : CG News: झाड़फूंक के बाद ठीक नहीं हुई मरीज पत्नी, शख्स ने बैगा को ही डंडे से पीट-पीट कर मार डाला
बस वहीं से बात बिगड़ गई। दूल्हा नशे में है, दुल्हन को जब इसका पता चला तो उसने रौद्र रूप धारण कर लिया और नशेड़ी दूल्हे संग फेरे लेने से साफ इंकार कर दिया। काफी देर तक बिगड़ी बात को बनाने की कसरत होती रही, लेकिन बात नहीं बन सकी। आखिरकार दूल्हे राजा को बिन दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा। इलाके में ये शादी चर्चा का विषय बनी है।

Facebook



