अधूरे रह गए दूल्हे के अरमान, जब सुहागरात पर ही दुल्हन ने कहा- गेट आउट…, खुला सनसनीखेज राज
अधूरे रह गए दूल्हे के अरमान, जब सुहागरात पर ही दुल्हन ने कहा- गेट आउट : Bride told Groom about having an affair with someone else on Suhagrat
bride run away with lover in marriage day
Latest Entertaintment news जयपुरः राजस्थान के जयपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बड़े अरमानों के साथ चार माह पहले शादी करने वाला युवक अब पत्नी और उसके प्रेमी से बचाने की पुलिस से गुहार लगा रहा है। पति का आरोप है कि उनकी पत्नी उसको झूठे केस में फंसाने और उसका प्रेमी मारने की धमकी दे रहा है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Bride told Groom about having पीड़ित पति का कहना है कि 17 नवम्बर 2021 को उसकी शादी हुई थी। शादी पारिवारिक सहमति के साथ हुई थी। शादी के बाद सुहागरात के समय वह पत्नी के पास गया तो पत्नी बोली- गेट आउट, वह किसी और से प्रेम करती है और उसी की है। पत्नी ने पीड़ित को बताया कि उसकी शादी घरवालों ने जबरदस्ती की है जबकि वह तो अशोक नामक युवक से प्रेम करती है। यह सुनकर पीड़ित को सदमा लग गया। उसने समझाइश के दौर पर ससुराल वालों से बात की, तो उन्होंने मदद करने के बजाय पीड़ित को ही डांटने लगे।
Read more : जेईई मुख्य परीक्षा के तारीखों में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा
इसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसे अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से बचा लो, उसकी जान खतरे में है। पत्नी उसे कभी भी किसी भी तरह के मुकदमे में फंसा सकती है। पीड़ित युवक ने जयपुर के विश्वकर्मा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रेमी बोला- पत्नी को परेशान किया तो जान से मार दूंगा
पीड़ित हरमाड़ा थाना इलाके के बढारणा रोड़ स्थित पंच कॉलोनी में रहता है। पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी के प्रेमी अशोक से समझाइश करके पत्नी से दूर रहने को कहा था, लेकिन उसने बात मानने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं पत्नी के प्रेमी अशोक ने पत्नी को किसी भी तरह से परेशान करने, संबंध बनाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। तीन महीने तक परेशान रहने के बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।

Facebook



