ईटानगर, 12 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 763 सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) ने सड़क निर्माण में लगे अस्थायी मजदूरों के बच्चों के लिए एक विशेष खेल और अध्ययन कक्ष की स्थापना की है। एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गुवाहाटी स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेन्द्र रावत ने एक बयान में बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और पोषणकारी माहौल उपलब्ध कराना है, जिससे महिला श्रमिकों का बोझ कम हो सके जो अक्सर सड़क निर्माण के कठिन कार्य के साथ-साथ बच्चों की देखभाल भी करती हैं।
बयान के अनुसार, इन श्रमिकों में से कई महिलाएं वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण अपने बच्चों को निर्माण स्थल पर लेकर आती हैं।
बीआरटीएफ परिसर के भीतर बनाए गए इस कक्ष में खेल सामग्री, शैक्षणिक चार्ट, इनडोर खेल क्षेत्र और माताओं के लिए स्तनपान कक्ष की सुविधा है।
प्रवक्ता ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।
भाषा राखी नरेश
नरेश