brother made his own minor sister pregnant
brother made his own minor sister pregnant : तिरुवनन्तपुरम। केरल से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग अपने ही भाई से प्रेग्नेंट हो गई है। लड़की की उम्र केवल 15 साल ही है। नाबालिग 7 महीने की प्रेग्नेंट है। यह मामला केरल हाईकोर्ट पहुंचा जहां इस पर सुनवाई हुई। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद जस्टिस जियाद रहमान एए ने कहा कि अगर गर्भपात की इजाजत नहीं दी जाती है तो कई सामाजिक और चिकित्सकीय विषमताएं पैदा हो सकती हैं।
read more : जेल में बंद सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, घट गया 35 किलो वजन, ले जाया गया अस्पताल
brother made his own minor sister pregnant : केरल हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए एक 15 साल की लड़की को गर्भपात करवाने की इजाजत दे दी है। आदेश में कहा गया, अपने ही भाई से पैदा होने वाले बच्चे से कई तरह की दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में अगर याचिकाकर्ता ने गर्भपात करवाने की इजाजत मांगी है तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए याचिकाकर्ता की बेटी को गर्भपात की इजाजत दी जाती है। नाबालिग के पिता ने कोर्ट में याचिका फाइल की थी और मेडिकली गर्भपात करवाने की इजाजत मांगी थी।
brother made his own minor sister pregnant : मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में कहा गया कि लड़की गर्भपात करवाने के लिए फिजिकली और मेंटली फिट है। इसके बाद कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफीसर और सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से तत्काल बिना देर किए गर्भपात करवाने के निर्देश दिए। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में कहा गया था कि लड़की जिंदा बच्चे को जन्म दे सकती है। अदालत ने कहा है कि अगली तारीख पर प्रक्रिया पूरी करने की पूरी रिपोर्ट रखी जाए।