ओडिशा के बालासोर में 15 लाख रुपये के मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त

ओडिशा के बालासोर में 15 लाख रुपये के मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त

ओडिशा के बालासोर में 15 लाख रुपये के मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: August 27, 2021 2:18 pm IST

बालासोर, 27 अगस्त (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 लाख रुपये के मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने जालेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर एक वैन को रोका और उसमें से 150 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, जिसे जाजपुर ले जाया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीन दिन पहले पुलिस ने जालेश्वर से 50 लाख रुपये की कीमत की 500 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की थी।

 ⁠

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में