कैनिंग (पश्चिम बंगाल), नौ अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को वित्तीय विवाद को लेकर एक नागरिक स्वयंसेवक और उसके मित्र की गला काटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हुआ और वाहन को आग लगा दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना उस्थी पुलिस थाने के अमरताला गांव में तब हुई, जब आरोपी ने रुपये वापस देने के बहाने फैक्टरी में बुलाया और उनकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी ने दोनों का गला काटा और शरीर पर चाकू से कई वार किए। दोनों की मौत सुनिश्चित करने के लिए उसने उनपर गोली भी चलाई।’’
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने वाहन में आग लगा दी और हालात को काबू में करने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल को इलाके में तैनात किया गया है।
भाषा धीरज शफीक
शफीक