बीएसएफ ने बांग्लादेश के दो लड़कों को पकड़ा, बीजीबी के आग्रह पर मानवीय आधार पर छोड़ा

बीएसएफ ने बांग्लादेश के दो लड़कों को पकड़ा, बीजीबी के आग्रह पर मानवीय आधार पर छोड़ा

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

कोलकाता, 11 मार्च (भाषा) नादिया जिले के रांगियापोटा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक दो बोरों में भूसा ले जा रहे दो बांग्लादेशी लड़कों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएस) ने पकड़ लिया। बीएसएफ ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार बाद में करीब 12 वर्षीय इन लड़कों को मानवीय आधार पर बांग्लादेश के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

इसमें कहा गया है कि बुधवार को गश्त के दौरान इन दोनों लड़कों को पकड़ा गया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार स्थित खुलना मंडल के मुंशीपुर इलाके के निवासी हैं।

बयान में कहा गया है कि उन्हें एक व्यक्ति ने अवैध तौर पर सीमा पार कर भारत से किसी व्यक्ति से गेहूं का भूसा मुंशीपुर लाने को कहा था। उन्हें इस काम के बदले पैसा देने का वादा किया गया था।

बाद में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश(बीजीबी) और उनके परिजनों के आग्रह पर दोनों लड़कों को मानवीय आधार पर छोड़ दिया गया।

भाषा पवनेश

पवनेश नरेश

नरेश