बीएसएफ ने सीमा पार करती बांग्लादेशी महिला और उसकी नाबालिग बेटी को बीजीबी को सौंपा

बीएसएफ ने सीमा पार करती बांग्लादेशी महिला और उसकी नाबालिग बेटी को बीजीबी को सौंपा

  •  
  • Publish Date - June 23, 2021 / 01:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

कोलकाता, 23 जून (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की जीतपुर चौकी पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश करती एक बांग्लादेशी महिला और उसकी बेटी को हिरासत में ले लिया। बुधवार को बीएसएफ के एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के अनुसार पूछताछ के दौरान, 45 वर्षीय महिला ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में घर से भागी अपनी 17 वर्षीय बेटी को बचाने के लिए कुछ दिन पहले अवैध रूप से भारत आई थी। उसकी बेटी एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के चंगुल में फंस गई थी और फिर गिरोह ने उसे उत्तर दिनाजपुर जिले के एक वेश्यालय में बेच दिया था।

बयान के अनुसार महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि जनवरी में उसकी बेटी के लापता होने के बाद उसने ढाका के पास पल्लवी मीरपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एक व्यक्ति के जरिये अपनी बेटी की दुर्दशा के बारे में सूचना मिलने के बाद वह उत्तर दिनाजपुर जिले के पंजीपारा गई, जहां उसने स्थानीय लोगों की मदद से अपनी बेटी को बचा लिया।

बयान में कहा गया है कि मंगलवार को जब वे बांग्लादेश लौट रहे थे तो बीएसएफ के जवानों ने उन्हें सीमा के पास रोक लिया। बीएसएफ ने मानवीय आधार पर उन्हें बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) को सौंप दिया।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र