जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास से बीएसएफ का जवान लापता

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास से बीएसएफ का जवान लापता

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास से बीएसएफ का जवान लापता
Modified Date: September 9, 2023 / 10:24 am IST
Published Date: September 9, 2023 10:24 am IST

मेंढर/जम्मू, नौ सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के उसकी चौकी से लापता होने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिहार का रहने वाला कांस्टेबल शुक्रवार को उस समय लापता हो गया, जब वह बालाकोट सेक्टर में भरणी अग्रिम चौकी पर नियमित ड्यूटी पर था।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने कांस्टेबल की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद संबंधित पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

 ⁠

भाषा अभिषेक पारुल

पारुल


लेखक के बारे में