अवैध रूप से सीमा पार करने के लिए बीएसएफ ने नौ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

Ads

अवैध रूप से सीमा पार करने के लिए बीएसएफ ने नौ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

  •  
  • Publish Date - July 24, 2021 / 08:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

कोलकाता, 24 जुलाई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास करते हुए नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत विभिन्न सीमा चौकियों के अधिकारियों ने शुक्रवार को नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।

सीमा सुरक्षा बल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रारंभिक पूछताछ में सभी गिरफ्तार लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है।

बयान में बताया गया कि इनमें से कुछ काम की तलाश में भारत आने का प्रयास कर रहे थे वहीं कुछ अन्य अपने परिवार से मिलने के लिए बांग्लादेश लौट रहे थे।

बीएसएफ ने कहा कि सभी नौ लोगों को पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा नीरज नीरज माधव

माधव