नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में बीएसएफ के एसआई शहीद

नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में बीएसएफ के एसआई शहीद

  •  
  • Publish Date - November 13, 2020 / 11:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक उप निरीक्षक शहीद जबकि एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एसआई राकेश डोभाल, बारामूला में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ की आर्टिलरी बैटरी में तैनात थे।

अपराह्न एक बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तान की ओर की गई गोलीबारी में डोभाल घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने कहा कि उसी अग्रिम चौकी पर तैनात कांस्टेबल वसु राजा गोलीबारी में घायल हो गए। उनके हाथ और गाल पर जख्म है।

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल की हालत स्थिर है।

अधिकारियों ने कहा, “उप निरीक्षक ने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने दुश्मन की ओर से भारी गोलीबारी का सामना किया। डोभाल उत्तराखंड के निवासी थे।”

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “संघर्ष विराम का उल्लंघन अब भी जारी है और बीएसएफ उसका प्रभावी रूप से जवाब दे रही है।”

भाषा यश पवनेश

पवनेश