जम्मू, 30 जनवरी (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के महासचिव रवींद्र सिंह नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) में शामिल हो गए। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की उपस्थिति में नेकां की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।
सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जन आंदोलन है, जो जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के हित में खड़ी है एवं प्रतिबद्धता के भाव के साथ क्षेत्र का विकास व प्रगति चाहती है।
अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि सिंह के पार्टी में शामिल होने से जमीनी स्तर पर संगठन और मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की चुनौतियों का सामना करने और जम्मू-कश्मीर की शांति, प्रगति और विकास के लिए मजबूत नेशनल कॉन्फ्रेंस आवश्यक है।
सिंह ने वादा किया कि वह जम्मू-कश्मीर को पूरी प्रतिबद्धता से शांतिपूर्ण और प्रगतिशील क्षेत्र में तब्दील करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के मिशन को आगे बढ़ाएंगे।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप