बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला साबित होगा : गहलोत

बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला साबित होगा : गहलोत

  •  
  • Publish Date - February 1, 2022 / 03:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

जयपुर, एक फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला साबित होगा।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा।’’

उन्होंने कहा कि पिछले सात साल में केन्द्र सरकार का राजकोषीय घाटा दोगुना हो गया है, इस बजट के बाद यह घाटा और बढ़ने वाला है तथा बजट में किसान, आम आदमी, गरीब, महिलाओं एवं वंचित वर्ग के लिये कोई विशेष प्रावधान नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार के लिए नए आंकडे पेश किए गए है परन्तु इसकी कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा, जल जीवन मिशन में केन्द्र राज्य का खर्च 90:10 के अनुपात में करने, जैसलमेर-कांडला रेलवे लाइन एवं गुलाबपुरा में मेमू कोच की स्थापना के लिये कोई घोषणा नहीं की गई।

भाषा कुंज शोभना

शोभना