BudgetWithIBC24: अंतरिम बजट ने आशा वर्कर्स के लिए खोला खुशियों का पिटारा, वित्त मंत्री ने सभी वर्कर्स और हेल्पर्स के लिए किया ये बड़ा ऐलान

BudgetWithIBC24: अंतरिम बजट ने आशा वर्कर्स के लिए खोला खुशियों का पिटारा, वित्त मंत्री ने सभी वर्कर्स और हेल्पर्स के लिए किया ये बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 12:45 PM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 12:45 PM IST

BudgetWithIBC24

BudgetWithIBC24: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिमं बजट पेश किया। इसी के साथ ही ये पीएम मोदी के कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने भाषण में कहा कि, रोजगार के नए अवसर बनाएंगे। देश को नई दिशा की उम्मीद है। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास तेजी से हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि  ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ाई ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के अवसर पैदा करेंगे।

Read More: BudgetWithIBC24 : मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश, ‘नारी शक्ति’ पर रहा विशेष फोकस, यहां पढ़े पूरा Budget… 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा। 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया गया है। जिसमें 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी। वहीं अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर आत्मनिर्भर बनाया गया है।

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है। 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है। 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि, मैंने टैक्स रेट में कटौती की है। 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है। 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे।

Read More: BudgetWithIBC24: वित्त मंत्री ने सदन में लक्षद्वीप का किया जिक्र, जानें पर्यटन को लेकर बजट में क्या? 

BudgetWithIBC24: बता दें कि आज संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े-बड़े ऐलान किए है। जिसमें से एक आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, “आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा।” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा और आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp