माशूक उद्दीन के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू

माशूक उद्दीन के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू

  •  
  • Publish Date - March 3, 2023 / 04:02 PM IST,
    Updated On - March 3, 2023 / 04:02 PM IST

प्रयागराज तीन मार्च (भाषा) उमेश पाल हत्याकांड के बाद अपराधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत पीडीए का बुलडोजर शुक्रवार को पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत अहमदपुर अतरौली पहुंचा जहां माशूक उद्दीन के घर को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह ने बताया की माशूक उद्दीन के खिलाफ 40 से 50 मुकदमे दर्ज हैं। कहा जाता है कि इसके संबंध माफिया डॉन अतीक अहमद से है ।

पीडीए के बुलडोजर ने शुक्रवार शाम चार बजे मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की जो अभी जारी है, इस कार्य को करने के लिये तीन बुलडोजर और एक पोकलैंड मशीन लगाई गई है ।

भाषा राजेंद्र रंजन

रंजन