Gurugram Road Accident Video: बस चालक ने टोल प्लाजा के कर्मचारी को कुचला, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Gurugram Road Accident Video: टोल बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने टोलकर्मी को कुचल दिया। जिससे टोलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया।

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 07:23 PM IST

Gurugram Road Accident Video/ Image Credit: Dr. Praveen Kumar X Handle

हरियाणा: Gurugram Road Accident Video: हरियाणा के गुरुग्राम टोल प्लाजा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां टोल बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने टोलकर्मी को कुचल दिया। जिससे टोलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। पूरा मामला गुड़गांव सोहना रोड स्थित घामडोज टोल का बताया जा रहा है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। फिलहाल घायल टोलकर्मी को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, टोल प्लाजा पर एक कार खड़ी है। कार सवार लोगों से टोल प्लाजाकर्मी की बहस हो रही है। हालांकि, कुछ ही देर में कार सवार टोल प्लाजा से निकल जाता है। वहीं, कार के पीछे बस को लेकर खड़ा ड्राइवर कार के निकलते ही भागने लगता है और मौके पर खड़े टोलकर्मी को टक्कर मारते हुए फरार हो जाता है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स ‘पर @krpraveen03 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes 2 February 2025: आज का Free Fire Max रिडीम कोड्स हुआ जारी, इवो गन स्किन मिलेगा फ्री 

बस ने मारी टक्कर

Gurugram Road Accident Video: इस वीडियो में देख सकते है कि कार चालक की किसी बात को लेकर टोल कर्मियों से बहस होती है और इसी के पीछे एक बस खड़ी होती है, जैसे ही कार निकलती है, उसी दौरान बस ड्राइवर भी बस लेकर फरार हो जाता है। बस के सामने ही एक कर्मचारी भी खड़ा होता है और उसे कुचलकर ड्राइवर निकल जाता है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

Gurugram Road Accident Video: इस घटना के बाद भोंडसी पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना में टोल अधिकारी की ओर से बताया जा रहा है की बस चालक ने नशा किया हुआ था।